Sunday, September 20, 2009

विश्व अलजाइमर्स दिवस आज

भारत में बुजुर्र्गों को होने वाले अलजाइमर्स रोग से पीडि़तों की संख्या ङ्क्षचताजनक रूप से ३० लाख के आसपास पहुंच गई है और वर्ष २०२० तक पूरे विश्व में इसके रोगियों की संख्या के ३ करोड़ तक पहुंच जाने की आशंका है। चिकित्सकों के अनुसार इस बीमारी के लक्षणों में यादाश्त की कमी होना, निर्णय न ले पाना, बोलने में दिक्कत आना शामिल है। रक्तचाप, मधुमेह, आधुनिक जीवनशैली और सिर में कई बार चोट लग जाने से इस बीमारी के होने की आशंका बढ़ जाती है। अमूमन ६० वर्ष की उम्र के आसपास होने वाली इस बीमारी का फिलहाल कोई स्थाई इलाज नहीं है। हालांकि बीमारी के शुरुआती दौर में नियमित जांच और इलाज से इस पर काबू पाया जा सकता है। मष्तिष्क के स्नायुओं के क्षरण से रोगियों की बौद्धिक क्षमता और व्यावहारिक लक्षणों पर भी असर पड़ता है। आज यानी 21 सितम्बर को विश्व अलजाइमर्स दिवस मनाने का दिन है। आओ हम अपने बुजुर्र्गों की सार संभाल की शपथ लें उन्हें इस रोग से बचाने की दिशा में एक कदम बढ़ाएं।

No comments:

Post a Comment

Followers