Monday, October 5, 2009

योग्यता जितना घमण्ड तो होना ही चाहिए

आप में जितनी योग्यता है उतना आपको खुद पर घमण्ड होना ही चाहिए। यह घमण्ड ही आपको योग्यता के अनुरूप सम्मान दिला सकता है। हां, यह ख्याल जरूर रखें की यह घमण्ड किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए न हो। वक्त जरूरत व्यक्ति का ओहदा व योग्यता ही समाज, आफिस व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर उसे अन्य लोगों से अलग पहचान दिलाता है। इस पहचान को स्थाई रखने व इसमें निरन्तर बढ़ोतरी के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। यही व्यक्तिगत प्रगति की निशानी है। काम व योग्यता के अनुरूप खुद के आचार-व्यवहार को नहीं ढालने से अन्य लोग या तो गाहे-बगाहे आपका उपहास बनाएंगे या आपको मूर्ख समझेंगे। वे घमण्ड न करने पर आपके साथ हल्का व्यवहार भी कर सकते हैं। इससे अनत: आप खुद को अपमानित ही महसूस करेंगे। इतना ही नहीं आपसे कम योग्यता वाले भी आप पर हावी होने से गुरेज नहीं करेंगे। इसलिए झूठी और पुरानी परम्पराओं को त्यागें और जमाने के साथ जमाने जैसा चलने की आदत बनाएं। जमाना बदल चुका है। इसे आपने नहीं उन बहुसंख्य लोगों ने बदला है जो ऐसा व्यवहार पाने के आदी हैं।

No comments:

Post a Comment

Followers