Wednesday, November 11, 2009

सभी कर्मचारी सच्चे

हमारी कम्पनी में काम करने वाले सभी कर्मचारी सच्चे है। वफादार हैं और सबके प्रति सद्भावना से भरे हैं। हम सब अपने एवं परस्पर विकास, कल्याण औ समृद्धि की जंजीर से मानसिक तथा आध्यात्मिक रूप से जुड़े हैं। मैं अपने सहकर्मियों और कम्पनी के बाकी लोगों के लिए अपने विचारों, शब्दों और कार्र्यों में प्रेम, शांति, सद्भावना प्रसारित करता हंू। हमारी कम्पनी के सभी अधिकारी, उच्चाधिकारी और सहकर्मियों सहित मुझे सभी कामों में ईश्वर का मार्गदर्शन मिल रहा है। मेरे अन्तर्मन की असीमित बुद्धिमता मेरे द्वारा सारे निर्णय लेती है। मेरे सभी सहयोगियों के पारस्परिक सम्बंधों में सद्भाव निहित है। मैं ऑफिस में जाने से पहले शांति, प्रेम और सद्भावना के संदेशवाहक भेज रहा हंू। कम्पनी में काम करने वाले सभी लोगों के दिलोदिमाग में शांति और सद्भावन कायम रहे जिनमें मैं भी शामिल हंू। मैं आपके प्रति विश्वास और भरोसे के साथ एक नए दिन की शुरुआत करने जा रहा हंू। शांति, सद्भाव और संतुलन हर समय मेरे मस्तिष्क तथा अन्तर्मन पर शासन करते हैं।

Followers